एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया आयोजित

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन *श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में समाज के कमजोर वर्गों के विरुद्ध होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं हो रहे अपराधों को संवेदनशीलता से सुनकर एवं उसका त्वरित एवं निष्पक्ष निराकरण करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक अजाक *श्री सचिन परते*, एवं थाना प्रभारी अजाक *श्री दिलीप मौर्य* के समन्वय से कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन में दिनांक 24.03.23 को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया।सेमिनार में वरिष्ठ अधिकारीगण एवं शहरी/देहात थाने के विवेचना अधिकारी मौजूद रहे, पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं महिला वर्ग पर हो रहे अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण हेतु निम्नलिखत विषय पर दिशा निर्देश दिए गए।

➡️ अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के पीड़ित लोगों राहत प्रकरण एवं यात्रा भत्ता के संबंध में बताया गया।

➡️ सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा एवं महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर चर्चा कर एवं समाज इस प्रकार के अपराधों की रोकथाम हेतु बताया गया।

➡️ अनुसूचित जाति जनजाति वर्गों से संबंधित विवेचना में साइबर सेल की क्या भूमिका रहेगी एवं साइबर सेल द्वारा क्या-क्या सावधानियां बरती जाने के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए।