जनजागरण के माध्यम से टीबी जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है: महापौर

उज्जैन, 24 मार्च विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर टीबी को रोकथाम को लेकर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सीएमएचओ डॉ संजय शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के रोकथाम के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों द्वारा टीबी जैसी जानलेवा बीमारी के संबंध में जानकारी देते हुए उसके लक्षण एवं रोकथाम के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को विधायक श्री पारसचन्द्र जैन एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल ने भी संबोधित करते हुए कहां कि जनजागरण के माध्यम से टीबी जैसी जानलेवा बीमारी को रोका जा सकता है, नागरिकों को टीबी के लक्षण की जानकारी यदी रहेगी तो वे समय रहते चिकित्सक से संपर्क कर उसका उपचार समय पर करवा सकेंगे इसलिए हमे प्रयास करना चाहिए की नागरिकों तक ऐसी जानलेवा बीमारी से रोकथाम की जानकारी पहुंचे।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में भाग लेने वाले सर्वे वॉलिंटियर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।