गर्भगृह से दर्शन कर सभी भक्तजन हुए प्रसन्न

उज्जैन, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का सदैव से यह उद्देश्य रहता है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुजन सुखद सरल दर्शन कर सकें, इसी क्रम में शनिवार को प्रशासक श्री संदीप सोनी ने तुलनात्मक कम श्रद्धालु संख्या के चलते सभी के लिए गर्भगृह से दर्शन व्यवस्था प्रारम्भ कराई, दर्शन प्रारंभ होते ही चंहु ओर प्रसन्नता होकर दर्शनार्थी गण ने बडी संख्या में गर्भगृह से दर्शन-पूजन कर पुण्य लाभ लिया!
प्रशासक महोदय ने स्वयम सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक लोग बिना रुके दर्शन लाभ लें व पंक्ति निर्बाध तेजी से चलती रहे, इसी क्रम में अन्य स्टाफ, पुजारी गण ने भी भरपूर सहयोग किया!