उज्जैन । गुरूवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरीय वार्ड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत 750 लाख रुपये की लागत से उक्त वार्ड का निर्माण लोक निर्माण विभाग पीआईयू के द्वारा किया जायेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि उज्जैन उत्तर के विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, सर्वश्री विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला, पार्षद योगेश्वरी राठौर, विशाल राजौरिया, संजय अग्रवाल, राजेश बोराना, राहुल जाट, सोनू गेहलोत, सत्यनारायण खोईवाल कार्यक्रम में मौजूद थे।
अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान स्वागत भाषण सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.पीएन वर्मा ने दिया।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन में विभिन्न क्षेत्रों में विकास के निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। शीघ्र ही यहां मेडिकल डिवाइस पार्क और मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी किया जायेगा। जिला चिकित्सालय के कैम्पस में अन्य विकास कार्यों के लिये विधिवत प्लान बनाया जाये। चिकित्सा के क्षेत्र में आगे भी निरन्तर विकास के कार्य किये जायेंगे।
सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन का चहुंमुखी विकास हो रहा है। शीघ्र ही यहां विभिन्न उद्योगों की स्थापना होगी। यहां लगभग एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। रोगियों के साथ आने वाले अटेंडर्स के लिये शीघ्र ही डॉरमेट्री बनाई जायेगी। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी पूरी ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करें। नर सेवा ही नारायण सेवा है।
विधायक श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि हम सबके लिये अत्यन्त हर्ष का विषय है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों के लिये 100 बेड का वार्ड शीघ्र ही बनकर तैयार होगा। निर्माणकर्ता एजेन्सी के अधिकारी निर्माण के दौरान परिसर में लगे वृक्षों और पौधों का विशेष ध्यान रखें। यह प्रयास करें कि इन्हें इस दौरान नुकसान न पहुंचे। चरक अस्पताल में प्रसूति के प्रकरण निजी अस्पतालों में रैफर किये जाने की बहुत शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। सीएमएचओ और अन्य अधिकारी इस पर विशेष ध्यान दें तथा इसे सख्ती से रोका जाये। अस्पताल में उपचार के लिये आने वाले गरीब लोगों को किसी प्रकार की असुविधा और परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें। यहां एनेस्थिसिया स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों की भर्ती हो गई है, इसीलिये कोई भी प्रसूति या अन्य सर्जरी के प्रकरण बाहर रैफर न किये जायें। विधायक श्री जैन ने कहा कि उज्जैन में कैंसर युनिट भी शीघ्र ही प्रारम्भ होनी चाहिये।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि जिला चिकित्सालय के 100 बेड वार्ड के निर्मित होने से निश्चित रूप से पूरे संभाग के लोगों को सुविधा होगी।
श्री विवेक जोशी ने कहा कि उज्जैन में विकास की श्रृंखला में 100 बेड वार्ड का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम होगा। कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की कमी को हम सबने महसूस किया था। इससे बहुत से लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।
लोक निर्माण विभाग पीआईयू के श्री जतीन चूड़ावत ने निर्माण कार्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय परिसर में 100 बिस्तरीय वार्ड का निर्माण एक वर्ष के अन्दर किया जायेगा। प्रस्तावित भवन का क्षेत्रफल 2787.32 वर्गमीटर होगा। भवन के भूतल पर 12 बिस्तरीय के दो भवन एवं एक भवन चार बिस्तरीय निजी चिकित्सा हेतु एवं दो नग प्रायवेट रूम बनाये जायेंगे। इसी प्रकार प्रथम तल पर 12 बिस्तरीय के दो भवन एवं एक भवन चार बिस्तरीय निजी चिकित्सा हेतु दो नग प्रायवेट रूम बनाये जायेंगे। द्वितीय तल पर 12 बिस्तरीय के दो भवन एवं एक भवन चार बिस्तरीय निजी चिकित्सा हेतु एवं दो नग प्रायवेट रूम तथा तृतीय तल पर 12 बिस्तरीय के दो भवन चिकित्सा हेतु बनाये जायेंगे।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन डॉ.भोजराज शर्मा ने किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा, मीडिया अधिकारी श्री दिलीपसिंह सिरोहिया एवं अन्य अधिकारीगण, स्टाफ, नर्स और कर्मचारी उपस्थित थे।