उज्जैन: शहर के धार्मिक स्थलों एवं उनके आस-पास के कुएं-बावडियों की जांच के निर्देश महापौर द्वारा निगम आयुक्त को दिए गए है, रविवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा वीडी मार्केट पहुंच कर यहां स्थित प्राचिन बावडी पर बने श्री गणेश मंदिर का निरीक्षण किया गया।
महापौर श्री मुकेश टटवाल एवं नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा रविवार को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर का निरीक्षण किया गया यह मंदिर प्राचीन बावड़ी पर बना हुआ है, यह बावड़ी कई वर्षों से बंद है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने देखा की बावडी के ऊपर मंदिर का निर्माण तकनीकी सुरक्षा मानकों के आधार पर किया गया है किन्तु निर्माण कार्य कई वर्ष पुराना होने से इसका परिक्षण करना आवश्यक है। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया गया कि निगम को हाल ही में चलित मोबाइल टेस्टिंग लैब की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, इस लैब के माध्यम से बावडी पर बने निर्माण का परीक्षण किया जाएं साथ ही शहर के अन्य बावड़ी-कुएं जिन पर निर्माण कार्य किए गए है उनका भी परिक्षण किया जाए एवं उनसे संबंधित मंदिर एवं प्रबंध समिति को नोटिस जारी करते हुए तत्काल सुरक्षा साधनों की जानकारी जुटाई जाए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, अपर आयुक्त श्री आशीष पाठक, श्री आदित्य नागर उपस्थित थे।