उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधिक तत्वों की रोकथाम करने एवं ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त अधिकारियों को लगातार निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के पालन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री विनोद कुमार मीणा,अनुभाग नगर पुलिस अधिक्षक श्री ओपी मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नागझिरी श्री विक्रम सिंह इवने, क्राईम ब्रांच प्रभारी श्री संजय यादव, सायबर सैल प्रभारी श्री प्रतीक यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा दो महिला आरोपियों को अवैध रूप से दो किलो चालीस ग्राम चरस का क्रय विक्रय करते पाए जाने पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
🟠 *घटना का संक्षिप्त विवरण*
कल दिनांक 05.04.23 को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की त्रिवेणी विहार परी गार्डन के पीछे रास्ता जंगल शक्करवासा के पास दो दिन महिला अवैध रूप से चरस का क्रय/विक्रय कर रही है।
🟠 *पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किए जाकर कार्यवाही करते हुए त्रिवेणी विहार परी गार्डन के पीछे रास्ता जंगल शक्करवासा के पास नाकाबंदी कर दो महिलाओ को एक होण्डा एक्टिवा स्कुटी रजि. क्र MP13 Mk 9118 से किसी को अवैध मादक पदार्थ चरस दो किलो चालीस ग्राम बेचने ले जाते पकड़ा गया। आरोपीयो के कब्जे से मिली होण्डा एक्टिवा स्कुटी क्रमांक MP13 Mk 9118 मय अवैध मादक पदार्थ चरस के जप्त के जप्त किया गया है अवैध मादक पदार्थ के बारे में आरोपीयों से पुछताछ की जा रही है।
🟠 *जप्त माल मश्रुका*
▪️अवैध मादक पादर्थ चरस दो किलो चालीस ग्राम (2.40 किग्रा) किमती 2,00,000 . रूपये करीब
▪️ दो मोबाईल व एक स्कुटी आरोपियों से जप्त किया गया।
कुल मश्रुका कीमती लगभग 2,40,000 रू (दो लाख चालीस हजार रूपये) का महिला आरोपियों से जप्त।
🟠 *सराहनीय भूमिका*
थाना प्रभारी निरी. विक्रमसिंह ईवने,उनि लिवान कुजूर, उनि हेमलता सास्ता, प्र. आर. 191 राजेशकुमार , आर. क्र. 1756 गजेंद्र दुबे, आर. क्र. 346 अनित चौरासिया म. आर. 1430 राधा माली म.आर. 1057 रंजना नागर, आर. 1103 संजय मारू।
क्राईम ब्रांच प्रभारी उनि संजय यादव ,सायबर सैल प्रभारी उनि प्रतीक यादव, प्र आर कुलदीप भारद्वाज,प्र.आर. कृपाशंकर सूर्यवंशी प्र.आर. रूपेश बिडवान,आर जितेन्द्र पाटीदार आर. बलराम सिंह गुर्जर,आर गुलशन चौहान, आर नंद किशोर वर्मा, आर अनीस मंसूरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।