अमित जी के गीतों की प्रस्तुति आज

उज्जैन। सुर साधना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 9 अप्रैल रविवार को शाम 7 बजे बेस्ट ऑफ अमित जी गीतों का प्रोग्राम कालिदास अभिरंग नाट्यगृह में आयोजित किया जाएगा। ग्रुप के शैलेंद्र सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में टीम के मुख्य पदाधिकारी प्रीति दीक्षित, हेमराज राठौर, प्रवीण पंड्या, हिरदेश आचार्य ने बताया प्रोग्राम के मुख्य अतिथि विवेक जोशी होंगे। इस दौरान नरेंद्र ठाकरे और उदय टकलकर को कला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसमें उज्जैन, इंदौर, देवास के कलाकार भाग ले रहे हैं।