उज्जैन: मंगलवार को जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल के निर्देश पर पीएचई के अधिकारीयों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित किया कि राईजिंग मेन लाईन से अवैध नल कनेक्शन को हटाया जाए साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को वैध किया जाए साथ ही घरेलू नल कनेक्शनों का व्यवसायीक उपयोग करने वालो के कनेक्शनों को व्यवसायिक नल कनेक्शन में परिवर्तित किया जाए।
जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन एवं पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एन. के. भास्कर के साथ बैठक करते हुए पेयजल समस्या के संबंध में चर्चा की गई एवं निर्देशित किया कि पेयजल टंकी के भरे जाने वाली राईजिंग मेन लाईन से अवैध नल कनेक्शनों को हटाया जाए जिससे की पेयजल प्रदाय टंकिंया पूर्ण क्षमता से भर पाए एवं क्षैत्रों में पूरी क्षमता से पेयजल प्रदाय किया जा सके और नागरिकों को जलापूर्ति में किसी तरह की समस्या ना हो साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने का अभियान चलाया जाकर कनेक्शनों को वैध किया जाएगा और ऐसे घरेलू नल कनेक्शन जिनका उपयोग व्यावसायिक रूप में किया जा रहा है उन्हे व्यवसायिक कनेक्शन में परिवर्तित किया जाए।