उज्जैन: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर आगर रोड स्थित इंदिरा नगर चौराहा पर उद्यान में स्थापित प्रतिमा पर उज्जैन उत्तर विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्री दिलीप परमार एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।
महात्मा ज्योतिबा फूले सदी के महान भारतीय विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक तथा क्रांतिकारी थे। समाज के सभी वर्गों को शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रबल समर्थक रहे, आपके द्वारा स्त्री शिक्षा के क्षेत्र में काम किया गया इन्होंने विधवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए काफी काम किया। स्त्रियों की दशा सुधारने और उनकी शिक्षा के लिए ज्योतिबा 1854 में स्कूल खोला यह इस काम के लिए देश में पहला विद्यालय था, लड़कियों को पढ़ाने के लिए अध्यापिका नहीं मिली उन्होंने कुछ दिन स्वयं यह काम करके अपनी पत्नी सावित्री को इस योग्य बना दिया दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा ने सत्यशोधक समाज स्थापित किया समाज सेवा देकर 1888 में मुंबई की एक विशाल सभा में उन्हें महात्मा की उपाधि दी गई।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पार्षद श्री गब्बर भाटी, श्री राजेश बाथम, श्रीमती बबीता घनश्याम गौड, पूर्व नगर निगम सभापति श्री सोनू गहलोत, श्री अनिल जैन कालूखेड़ा के साथ ही समाज सेवी उपस्थित थे।