उज्जैन,किसी एक ही दुकान या विक्रेता से पुस्तकें, कापियां, यूनिफार्म खरीदने के मामले में जारी किए गए धारा 144 के आदेश के पालन को लेकर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र के निजी स्कूलों के प्राचार्य एवं संचालकों की बैठक कर जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश के बारे में उन्हें स्पष्ट समझाइश दे और आदेश का सख्ती से पालन करवाएं। कलेक्टर ने यहभी स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी तरह की शिकायत आने पर सख्ती से कार्यवाही की जाए ।
कलेक्टर के निर्देश पर पाठ्य सामग्री व गणवेश आदि की खरीदी दुकान विशेष से करने के मामले में दबाव बनाने वाले स्कूल संचालको के विरुद्ध शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 07342513512 भी जारी किया गये है । कोई भी व्यक्ति इस मामले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर कार्यालयीन समय में कर सकता है ।
कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में उज्जैन एसडीएम श्री राकेश शर्मा द्वारा तुरंत उज्जैन शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक आयोजित कर उन्हें समझाइश दी गई ।