उज्जैन। भारत विकास परिषद विक्रमादित्य उज्जैन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने एवं प्रांत में सर्वाधिक स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए लगातार 5वी बार उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया । उक्त जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष डॉ. सी.पी. पाटीदार ने बताया कि मंदसौर में आयोजित प्रांतीय आयोजन में यह सम्मान संस्था संरक्षक श्री भगवान शर्मा द्वारा प्राप्त किया गया । संस्था का सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्वास्थ्य हैं और अपने गठन के समय से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। अभी तक शहरी पिछड़ी बस्तियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में संस्था द्वारा डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. अजय मंडलोई, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. शरद गोवा, डॉ. विशाल पाटीदार, डॉ. रजनीश पाटीदार, डॉ. विजय पाटीदार, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. योगेश सर्राफ, सुनील शर्मा, डॉ. राहुल नागर, डॉ. मुस्तफा सिंगापुरवाला, डॉ. प्रशांत पाटीदार, डॉ. हुसैन फ्रीगंजवाला, डॉ. स्वप्निल पेंढारकर, डॉ. सुरेश समदानी, डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. गिरधर सोनी, डॉ. आदित्यवर्धन पाटीदार, डॉ. विजय पाटिल, डॉ. बी.के. मालवीय, डॉ. पदमसिंह के मार्गदर्शन में 50 स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 26,000 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर उन्हें निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई साथ ही 3500 लोगों का रुपए 5 लाख तक निःशुल्क ऑपरेशन प्रधानमंत्री निरामय आयुष योजना के तहत विभिन्न हॉस्पिटलों के माध्यम से करवाया गया । इस अवसर पर अवंतिका शाखा के अजय मिश्रा एवं रूद्रेश शर्मा विशेषरूप से उपस्थित रहे। यह प्रतिष्ठापूर्ण सम्मान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा एवं सचिव घनश्याम पोरवाल के हाथों प्राप्त किया। आनंद श्रीवास्तव, प्रतीक व्यास, पीयूष पंडया, संजीव शर्मा, ऐश्वर्य चौबे, रवि शर्मा, मुकेश पाटीदार, उषा शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटिल, सरिता पाटीदार, लतिका शर्मा, नीलम पाटीदार, दीपक पाटीदार, सुभाष पाठक, जितेंद्र भाटी, अंशुल कोठलकर, अर्पित पुजारी, अनिल राठौड़, भरत आडवाणी, रवि शर्मा, बहादुरसिंह राठौड़, आशीष यादव, सुनील सोनी, तरुण शितोले, का संस्था के सेवा कार्यों में सराहनीय योगदान रहा ।