टाटा ने मेन राइजिंग लाइन को किया क्षतिग्रस्त

उज्जैन: टाटा द्वारा निरंतर शहर में अव्यवस्थित एवं बिना मॉनिटरिंग के खुदाई का कार्य किया जा रहा है जिससे शहर की सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही है साथ ही खुदाई के कारण पीएचई की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है जिससे बड़ी मात्रा में पानी का अपव्यय भी हो रहा है। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 02 ज्ञान टेकरी भेरूगढ रोड पर टाटा द्वारा खदाई के दौरान मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त करदी गई जिस पर जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा जेसीबी जप्त करते हुए जुर्माने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वार्ड क्रमांक 2 ज्ञान टेकरी भेरूगढ़ रोड पर टाटा द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था जिससे मेन राइजिंग लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे बड़ी मात्रा में पानी का अपव्यय भी हुआ साथ ही बिना मॉनिटरिंग के कार्य करने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई, सूचना प्राप्त होने पर जलकार्य एवं सीवरेज प्रभारी तत्काल निगम अपर आयुक्त श्री राधेश्याम मण्डलोई, पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री एन. के. भास्कर स्थल पर पहुंचे एवं वस्तु स्थिति देखी एवं निर्देशित किया कि जेसीबी जप्त करते हुए टाटा पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए।