उज्जैन, जैसा कि विदित है की उज्जैन में प्रति वर्षानुसार वैशाख दशमी से अमावस्या तक श्रद्धालुओं द्वारा पंचक्रोशी यात्रा की जाती है। जिसमे दीगर जिलों से भी श्रद्धालुगण भारी संख्या में आकर यात्रा करते है।
उक्त पांच दिवसीय व्यवस्था को मद्देनदर रखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के नेतृत्व में उज्जैन पुलिस द्वारा चिन्हित स्थानों, पड़ावों पर पेट्रोलिंग कर व ड्यूटी पॉइंट्स से लगातार निगरानी रखी जा रही है एवं एवम् आम जनता / श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सहायता में प्राथमिकता देने हेतु उज्जैन पुलिस के प्रयास लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज दिनांक को थाना प्रभारी कोतवाली श्री नरेन्द्र सिंह परिहार द्वारा यात्रियों के लिए मुख्य मार्ग पर थाना कोतवाली के समक्ष स्टॉल लगाकर यात्रियों को कुछ सुविधाएं जैसे की ठंडा पानी एवं आइसक्रीम की व्यवस्था कर यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सहायता कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस प्रकार की सहायता से यात्रियों के हौसलों को कायम रखते हुए उनकी कठिन यात्रा को कुछ सीमा तक सरल बनाने का अथक प्रयास उज्जैन पुलिस द्वारा किया जा रहा है।