उज्जैन: शहर में पेयजल की ऐसी कोई समस्या नहीं है, शहरवासियों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार से भ्रामक होने की आवश्यकता भी नहीं है परंतु एहतियात के तौर पर दिनांक 23 अप्रैल से 01 दिन छोड़कर पूर्ण क्षमता के साथ जल प्रदाय किए जाने का निर्णय गुरुवार को जलकार्य समिति की बैठक में महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, जल कार्यसमिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी, एमआईसी सदस्यों एवं पीएचई के अधिकारियों के द्वारा लिया गया।
शहर में जल प्रदाय व्यवस्था को सूचारू बनाए रखने के लिए गुरूवार को जलकार्य समिति की बैठक महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में महापौर विश्राम गृह पर हुई बैठक में निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, जल कार्य एवं सिवरेज प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी, एमआईसी सदस्यों एवं पीएचई के अधिकारीयों द्वारा महापौर श्री टटवाल को शहर की जलप्रदाय व्यवस्था के साथ ही गंभीर डेम के जल स्तर से अवगत करवाया गया एवं निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल से संपूर्ण शहर में एक दिन छोडकर जल प्रदाय किया जाएगा।
जलकार्य समिति प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान स्थिति में 674 एमसीएफटी पानी गंभीर डेम में है, जिससे एक दिन छोडकर जल प्रदाय करने पर लगभग 90 दिन तक शहर में जलप्रदाय किया जा सकता है। बैठक में महापौर श्री टटवाल ने निर्देश दिए कि शहर में जीतने भी हैण्डपम्प, हाईडेंट, टैंकरों की व्यवस्था है उन्हे भी दुरूस्त रखा जाए साथ ही शहर वासियों से अपील की गई कि जल प्रदाय के समय पानी का अपव्यय ना करें ताकि शहरवासियों को पर्याप्त जल प्रदाय किया जा सके।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती सूगन बाबुलाल वाघेला, अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, पीएचई के अधीक्षण यंत्री श्री एन. के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री मनोज खरात, श्री एस.के. लाड, श्री आशीष नागदेवानी उपस्थित थे।
अवैध नल कनेक्शन कांटे-
हरी फाटक ब्रिज से लेकर बेगमबाग, सरस्वती विद्या मंदिर महाकाल पुरम तक 150 एमएम की राइजिंग मेन लाइन जिससे महाकाल क्षैत्र की टंकी को भरा जाता था उक्त क्षेत्र में गुरुवार को पीएचई के उपयंत्री श्री खुमान सिंह भाभर, श्री आदिल खान द्वारा कार्यवाही की गई जहां देखने में आया कि उक्त क्षेत्र में क्षैत्रवासी द्वारा राइजिंग लाइन मे स्वयं वाल भी लगा दिए गए थे जिससे बिना किसी मोटर एवं प्रेशर के पानी मिल रहा था जिससे महाकाल क्षेत्र की टंकी कम दबाव से भरा रही थी उक्त क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटे गए मेन राइजिंग लाइन से साथ ही उक्त कनेक्शन को सर्विस लाइन से जोड़ा गया और एक कनेक्शन को पूर्ण रूप से खत्म भी किया गया।