प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आज

उज्जैन । सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा जानकारी दी गई कि सोमवार 24 अप्रैल को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री की उपस्थिति में रीवा जिले में मुख्य कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेशभर के हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। यह कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तर, जनपद पंचायत स्तर और जिला स्तर पर भी आयोजित किया जायेगा। उज्जैन में जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत डेंडिया में प्रात: 11 बजे आयोजित किया जायेगा।

​इस दौरान रीवा में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का दूरदर्शन के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सम्बोधन सभी जनपद/ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम स्थलों एवं ग्रामों में देखा और सुना जायेगा तथा दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब और वेबकास्ट लिंक द्वारा भी प्रसारित होगा।