प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ,उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव के मुख्य आतिथ्य में गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

उज्जैन । सोमवार को रीवा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। इस दौरान डेंडिया में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंत्री डॉ.यादव द्वारा प्रतीकात्मक रूप से तीन हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया।

मंत्री डॉ.यादव ने हितग्राही पर्वतलाल, राजेश सूर्यवंशी और जीवनलाल का गृह प्रवेश के पूर्व साफा बांधकर और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। इसके पश्चात नवनिर्मित आवासों का फीता काटकर हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। मंत्री ने हितग्राहियों के घरों का अवलोकन किया और हितग्राहियों के परिवार को अपनी ओर से नये आवास की शुभकामनाएं दी। मंत्री डॉ.यादव द्वारा हितग्राहियों के नवनिर्मित आवासों के बाहर तुलसी के पौधे का रोपण भी किया गया। इस दौरान श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत सदस्य श्री शोभाराम मालवीय, श्री रवि वर्मा, कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एसए सिद्धिकी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

गृह प्रवेश के पश्चात अतिथियों द्वारा रीवा से प्रसारित प्रधानमंत्री के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। स्वयं के पक्के मकान के निर्माण के पश्चात आज गृह प्रवेश के दौरान हितग्राहियों के चेहरे से खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि गरीब वर्ग के लोगों के जीवन में खुशियां आये तथा उनका निरन्तर विकास हो, इसके लिये सरकार द्वारा निरन्तर योजनाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अन्तर्गत बहुत-से हितग्राहियों का पक्के आवास का सपना पूरा हुआ है। आज पंचायतीराज दिवस है। उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। आज डेंडिया में आयोजित कार्यक्रम में बहुत-से हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया गया है। हम सबके लिये यह अत्यन्त हर्ष और गौरव के क्षण हैं। मंत्री डॉ.यादव ने अपनी ओर से सभी हितग्राहियों को बधाई दी।

कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत उज्जैन जिले में वर्ष 2021-22 में 15033 आवास का शासन स्तर से लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें आज दिनांक तक जिले द्वारा 10600 आवासों का लक्ष्य पूर्ण हो चुका है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रति हितग्राही को राशि रुपये एक लाख 20 हजार एवं मनरेगा मजदूरी 90 दिवस के अनुसार सीधे हितग्राही के खाते में भुगतान किया जाता है। जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत डेंडिया में 27 प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था, जिसमें से 20 प्रधानमंत्री आवास पूर्ण किये जा चुके हैं।