कलेक्टर द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा मंगलवार को विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई। अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी निवासी कमल किशोर ने आवेदन दिया कि उन्होंने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत ई-रिक्शा हेतु बैंक में आवेदन किया था, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें ऋण की राशि प्रदान नहीं की गई है। इस पर एलडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम नाहरिया निवासी मुकेश भारती पिता रामचन्द्र भारती ने आवेदन दिया कि उनके छोटे भाई के इलाज के लिये उन्होंने अपने माता-पिता की सहमति से एक परिचित से कुछ कर्ज लिया था। वर्तमान में उनका भाई स्वस्थ हो चुका है, परन्तु उनके माता-पिता कर्ज चुकाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्हें सम्पत्ति से बेदखल भी किया जा रहा है। इस पर टीआई घट्टिया को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

ग्राम बेड़ावन निवासी जगदीश शर्मा ने आवेदन दिया कि गांव में स्थित श्री कामनेश्वर महादेव मन्दिर को शासन के रिकार्ड में दर्ज किया जाये और मन्दिर से अतिक्रमण हटाया जाये। इस पर एसडीएम नागदा को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इंदिरा नगर निवासी हरिराम गुर्जर ने आवेदन दिया कि उनके क्षेत्र में स्थित साडूमाता मन्दिर के पुजारी द्वारा मनमानी करके मन्दिर की दानपेटी में आये दान का उपयोग निजी स्वार्थ के कार्यों के लिये किया जा रहा है। इस पर तहसीलदार उज्जैन नगर को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

न्यू गांधी नगर निवासी कविता पति राजेन्द्र ने आवेदन दिया कि उनके बेटे के साथ परिवार के अन्य लोगों द्वारा मामूली-सी बात पर मारपीट की गई। जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो उनके साथ ही हाथापाई की गई। उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, परन्तु अभी तक उचित कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर थाना प्रभारी माधव नगर को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

इसी प्रकार कलेक्टर, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।