सार्वजनिक स्थान पर शराब पिने वालो विरुद्ध थाना महाकाल पुलिस का शिकंजा

उज्जैन, पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा शहर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पिने वाले व अवैध हथियार रखने वाले असामाजिक तत्वों को धरपकड़ हेतु सघन चैकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अभिषेक आनंन्द नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम व टीम द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार सार्वजनिक स्थान व शराब की दुकानो के आस पास चैकिंग का सघन अभियान चलाया गया। सार्वजनिक स्थान व शराब की दुकानो के पास शराब पिने वालो 13 व्यक्तियो अवैध हथियार रखने वालो 01 व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही की गई व 07 व्यक्तियो के विरुद्ध धारा 151,107,116 (3) जाफी मे प्रतिबंधात्मक कर्यवाही की गई।

🔵 घटनाओ का संक्षिप्त विवरण-

◼️प्रकरण क्रमांक-01- दिनांक 27/04/2023 को महाकाल पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थानो व शराब की दुकानो के आस पास की सघन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान चारधाम पार्किंग पर कुछ–कुछ दूरी पर 06 व्यक्ति शराब पिते पकड़े गये। जिनके विरुद्ध थाना महाकाल पर पृथक पृथक से अप.क्र 211/23, 212/23, 213/23, 214/23, 215/23, 216/23 धारा 36 बी आबकारी एक्ट अपराध पंजीबध्द किये गये।

दिनांक-28/04/2023 चैकिंग के दौरान जयसिहपुरा कलाली के पास, लोहे के पुल, कोट मोहल्ला पर कुल 07 व्यक्ति शराब पिते पकड़े गये। जिनके विरुद्ध थाना महाकाल पर पृथक पृथक से अप.क्र 218/23. 219/23, 220/23, 221/ 23, 222/23, 2223/23, 224 / 23 धारा 36 बी आबकारी एक्ट व के अपराध पंजीबद्ध किये गये।

◼️प्रकरण क्रमांक 02- दिनांक 27.04.23 को चैकिंग के दौरान घी मंडी पर अवैध हथियार छुरा लेकर घुमते व्यक्ति के विरुद्ध अप.क्र 217 / 23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

◼️प्रकरण क्रमांक 03 –महाकाल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.04.23 को बिना नंबर प्लेट, तीन सावरी, बिना हेल्मेट के विरुद्द 03 ई-चालान कता कर 1100 रुपये एवं दिनांक 27.04.23 को 09 ई-चालान कता कर 3300 रुपये समन शुल्क प्राप्त किया।

◼️प्रकरण क्रमांक 04- महाकाल पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.04.23 को 02 अनावेदको एवं दिनांक 27.04.2023 को 05 अनावेदक के विरुध्द धारा 151,107, 116 (3) जाफो का इस्तागासा तैयार कर माननीय एसडीएम महोदय के समक्ष पेश किया।

🏆 सराहनीय भूमिका
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि जंयत डामोर, उनि प्रवेश जाटव, उनि भूपेन्द्र चौहान, सउनि संतोष राव,प्रआर. 1651 मनीष यादव प्रआर 691 सुनील पाटीदार प्रआर 963 सतीश प्रआर 966 रामनिवास आर 1789 रवि, आर 1641 आलोक, आर. 67 पंकज आर 1612 हरेन्द्र, आर. 1788 गोपाल, आर. 1567 अजय महाकाल पुलिस टीम की मुख्य भूमिका रही।