माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर होटल समय की नप्ती करते हुए अवैध हिस्से को चिन्हित किया

उज्जैन: माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर नगर पालिक निगम के भवन अधिकारीयों के द्वारा प्रियदर्शनी चौराहे के आगे स्थित होटल समय की नप्ती करते हुए होटल के अवैध निर्माण की जांच की गई।
माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के परिपालन में नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शनिवार को होटल समय की नप्ती करते हुए जांच की गई कि होटल संचालक द्वारा कितने हिस्से के लिए कंपाउंडिंग की गई है साथ ही कितना भाग शेष है। यदि कंपाउंडिंग के अतिरिक्त निर्माण कार्य किया गया है तो नप्ती की कार्यवाही के पश्चात् उसे तोडा जाएगा इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन के पश्चात् नोटिस जारी करते हुए की जाएगी।
माननीय उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया था कि समय होटल द्वारा जो अतिरिक्त निर्माण किया गया है उसकी नप्ती की जाए इस हेतु निगम अधिकारियों द्वारा होटल के स्वामी को 2 बार नोटिस भी जारी किए गए थे जिसके तारतम्य में समय होटल की तरफ से किसी के भी द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया इसी के क्रम में नगर निगम कि भवन अधिकारी श्रीमती विधु रानी कौरव, भवन निरीक्षक सुश्री अनुशिता जैन एवं पुलिस बल के साथ होटल की संपूर्ण नप्ती की गई।