सामुहिक विवाह समारोह में 94 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

उज्जैन: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत नगर पालिक निगम द्वारा सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन शुक्रवार को चिमनगंज कृषि उपज मण्डी में किया गया जिसमें 94 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। नवविवाहित जोड़ों ने विवाह सम्पन्न होने के पश्चात् स्वच्छता की शपथ ली गई, नगर निगम का यह आयोजन पूर्णतः जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित रहा।
नगर पालिक निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 94 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन पारिवारिक तर्ज पर बड़े ही हर्षाेल्लास एवं धूमधाम से शुक्रवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, आयोजन समिति संयोजक श्रीमती सुगन बाई बाबूलाल वाघेला, अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, समिति सदस्यों, पार्षदो एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह आयोजन स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अभियान अंतर्गत पूर्णतः जीरो वेस्ट इवेंट पर आधारित रहा जिसमें साज, सज्जा से लेकर भोजन एवं पेयजल तक के लिए किसी भी प्रकार का सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया साथ ही नगर निगम द्वारा नवविवाहित जोड़ों को दो डस्टबिन, नीम का पौधा, जैविक खाद भेंट की गई। सामुहिक विवाह समारोह अन्तर्गत चिमनगंज मण्डी प्रांगण में स्थित गणेश मंदिर से आयोजन स्थल तक बैंण्ड बाजें के साथ बारात निकाली गई, विवाह स्थाल पर बारात का स्वागत उपस्थित गणमान्यों ने पुष्प वर्षा कर किया गया तत्पश्चात् विवाह की रस्में विधि विधान से मत्रोंच्चर के साथ पूर्ण हुई, कार्यक्रम को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल आदि गणमान्यों ने संबोधित करते हुए सभी नवविवाहित जोड़ों को आर्शिवाद प्रदान करते हुए नवदाम्पत्य जीवन की बधाई दी गई। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सभी नवविवाहितोें को अपनी ओर से 07 बर्तन, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी की ओर से घड़ी, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह की ओर से बर्तन उपहार स्वरूप भंेट किए गए साथ ही नगर निगम द्वारा शासन की ओर से सभी 94 जोड़ो को 49 हजार का चैक, डस्टबिन, नीम का पौधा, जैविक खाद भेंट की गई।
सामुहिक विवाह समारोह पुणतः पारिवारिक तर्ज पर आयोजित किया गया जिसमें विवाह समारोह के एक दिवस पूर्व गणेश पूजन कर विवाह रस्मे की गई जिसमें हल्दी, मेहंदी के साथ ही महिला संगीत एवं स्नेह भोज का आयोजन किया गया। विवाह समारोह स्थल पर आकर्षक साज सज्जा की गई साथ ही मंगलगीत गाये गए एवं शहनाई वादको द्वारा शहनाई बजाई गई, विवाह समारोह में भोजन व्यवस्था जय गुरूदेव आश्रम की ओर से की गई। आयोजन हेतु बनाई गई अस्थाई स्वागत समिति, पंजीयन समिति, महिला संगीत समिति, चल समारोह समिति, परिणय समिति, उपहार समिति, भोजन समिति, पाण्डाल समिति के प्रभारी, निगम अधिकारीयों द्वारा संर्पूण व्यवस्था को करते हुए सामुहिक विवाह समारोह आयोजन निर्विघन सम्पन्न किया गया।
नवविवाहित जोड़ों ने ली स्वच्छता की शपथ
सामुहिक विवाह समारोह में नवविवाहित जोड़ों को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने शहर की स्वच्छता, सुंदरता, पवित्रता को ध्यान में रखते हुए शपथ दिलवाई कि ना खुले में कचरा डालेंगे, ना ही पॉलिथीन का उपयोग करेंगे, घर को एवं घर के आस पास साफ एवं स्वच्छता बनाए रखेंगे साथ ही शहर को साफ एवं सुन्दर बनाने में सहयोग करेंगे।
जनप्रतिनिधियों एवं निगम अधिकारियों ने निभाई पिता, काका, चाचा, मामा, फुफा एवं बडे भाई की भूमिका
शुक्रवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अन्तर्गत सामुहिक विवाह समारोह में महापौर श्री मुकेश टटवाल, आयोजन समिति संयोजक श्रीमती सुगन वाघेला, अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, समिति सदस्यों, निगम अधिकारीयों ने पिता, काका, चाचा, मामा, फुफा एवं बड़े भाई की भूमिका निभाई, सामुहिक विवाह आयोजन से पुर्व महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा एक पिता की भूमिका निभाते हुए विवाह समारोह में होने वाली संपूर्ण तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए पार्षदों एवं निगम अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौपी गई एवं विवाह समारोह की व्यवस्थाओं के लिए समितियां बनाते हुए उन समितियों का अध्यक्ष, प्रभारी नियुक्त किया। इन समितियों द्वारा निगम अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया एवं आयोजन का सफल बनाया। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के मार्गदर्शन में निगम अमला विवाह समारोह की तैयारियों मे लग गया वही अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं श्री आर.एस. मण्डलोई द्वारा विवाह स्थल पर भोजन व्यवस्था समिति, साज सज्जा समिति आदि के साथ कार्य योजना बनाते हुए विवाह स्थल को आकर्षक साज सज्जा करवाते हुए तैयार करवाया गया। सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन ने भोजन व्यवस्था समिति के साथ भोजन व्यवस्था देखी तो वही समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूचि मिश्रा ने आयोजन समिति के साथ विवाह समारोह की कार्य योजना बनाई एवं पंजियन कार्य कराया, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन द्वारा कन्याओं के बड़े भाई की भूमिका निभातें हुए विवाह समारोह में लगने वाली सभी आवश्यक सामग्रीयों को विगत दिनों मे जुटाया गया एवं विवाह स्थल पर अपने विभाग के कर्मचारियों के साथ संर्पूण व्यवस्था में लगे रहे। एमआईसी सदस्यों, पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग करते हुए समारोह की व्यवस्थाओं को बनाते हुए पिता, काका, चाचा, मामा फुफा एवं भाई का फर्ज अदा किया।
सामुहिक विवाह सामरोह में एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाई बाबुलाल वाघेला, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, आयोजन समिति अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री सत्यनारायण चौहान, श्रीमती नीलम कालरा, श्रीमती बविता गौड, श्रीमती दिव्या बलवानी, श्रीमती आभा कुशवाह, श्रीमती आशिमा सेंगर, श्रीमती जानीबाई राठौर, श्रीमती सुरभि चावण्ड, श्रीमति निर्मला परमार, श्रीमती राखी कड़ेल, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र भारती, पूर्व महापौर श्रीमति मीना विजय जोनवाल, श्री रमेशचन्द्र शर्मा, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री अनिल जैन कालुखेड़ा, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, श्री आर.एस. मण्डलोई, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती पूजा गोयल, समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रूचि मिश्रा, समस्त झोन के झोनल अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन आदि उपस्थित थे।