उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को निर्देशित किया कि नगर निगम के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक थंब मशीन के माध्यम से ली जाए ताकि कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे।
कोरोना काल के चलते कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए नगर निगम में कर्मचारियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति बन्द कर दी गई थी। हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना महामारी के लगभग समाप्त होने की घोषण की गई है इसी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को निर्देशित किया है कि नगर निगम मुख्यालय, समस्त झोन कार्यालयों एवं सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रिक थंब मशीन से उपस्थिति प्रारंभ की जाए ताकि अधिकारी कर्मचारी समय से कार्यालयों में उपस्थित हो।