उज्जैन । अनुविभागीय अधिकारी बड़नगर आकाश सिंह (IAS) द्वारा ग्राम कजलाना तहसील बडनगर स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 18 , 22 व 23 कुल रकबा 1.80 हैक्टेयर को राजस्व प्रकरण में आदेश जारी कर पुनः शासकीय घोषित कर दिया गया है तथा इसकी प्रविष्टि शासकीय भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में करने के आदेश जारी किए गए हैं । उल्लेखनीय है कि उक्त प्रकरण वर्ष 2012 से विचाराधीन रहा है , जिसे वर्तमान अनुविभागीय अधिकारी द्वारा निराकृत किया गया है। उक्त भूमि को पूर्व में विक्रय किए जाने के कारण विक्रेताओं के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किए जाने हेतु तहसीलदार बड़नगर को निर्देशित किया गया है। वर्तमान में उक्त भूमि की 1 करोड़ 50 लाख रु अनुमानित कीमत है, इसे अवैध तरीके से विक्रय किया गया था!