लगातार कार्यवाही से जिले में हड़कंप, मिलावटी मावा उन्हेल के पास गड्ढ़ों में फैंका

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण एवं विक्रय करने वाले कारोबारियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे इस तरह के कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन की कार्यवाही के डर से अज्ञात मावा कारोबारी द्वारा अपना मिलावटी एवं दूषित 1200 किलो मावा चकरावदा (उन्हेल रोड) के आसपास सुनसान क्षेत्र में गढ़ढो में फैंक दिया गया है।

मिलावटी मावा फैंके जाने की सूचना आज 17 मई को एक व्यक्ति द्वारा दी गई जिस पर एसडीएम तहसील घट्टिया के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन, तहसील प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम बल्डा पहाड़ी आखिरी बस्ती से आगे ग्राम चकरावदा पर गई। मौके पर दो अलग-अलग स्थानों पर मावा (डलिया बोरी पैक एवं खुला) गढ़ढों में फेंका हुआ पाया। मावा डलिया पर कुछ पठनीय नाम जैसे – गोपीलाल, बोदर, हरदा, जेएम स्याही से लिखे पाये गये। उक्त मावा 50 डलिया (लगभग 1250 किलोग्राम) है, जिसका बाजार मूल्य लगभग 3,12,500 रुपये है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त मावा 02 से 03 दिन पूर्व का फेका हुआ है। उक्त मावा सडा हुआ एवं लाल रंग का होकर दुषित होने की आशंका है। उक्त मावा आमजन एवं मवेशियों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डाल सकता है, इस कारण लोक स्वास्थ्य एवं पशु स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जेसीबी के माध्यम से विनष्टीकरण करवा दिया गया है। यह जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बीडी शर्मा द्वारा दी गई।