उज्जैन: शहर में हरियाली क्षेत्र में वृद्धि करने एवं वायु प्रदूषण में कमी लाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चामुंडा माता चौराहा स्थित (इंदौर टेक्सटाइल परिसर) में नगर वन पर्यावरण विभाग के सहयोग से बनाया जा रहा। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा बुधवार को नगर वन के प्रस्तावित कार्यों का निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जाकर ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया गया साथ ही कार्य में तेजी लाते हुए समय सीमा में पूर्ण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन शहर में हरियाली क्षेत्र में वृद्धि करने एवं वायु प्रदूषण में कमी करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चामुंडा माता चौराहा स्थित (इंदौर टेक्सटाइल परिसर) में लघु वन पर्यावरण विभाग के सहयोग से बनाया जा रहा है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार प्रदेश के विभिन्न शहरों में पर्यावरण उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत वायु प्रदूषण कम करने एवं हरियाली क्षेत्र विकसित करने के मद्देनजर लघु वन पर्यावरण विभाग के सहयोग से लघु वन स्थापित किया जाएगा जो पूरी तरह से प्रकृति के अनुरूप होगा। नगर वन मे 3 हजार पौधो का रोपण किया जाएगा जिसमें 56 प्रजाति के पौधों के साथ ही जड़ी बूटी के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही परिसर में जो प्राचीन बावड़ी एवं पुराने निर्माण कार्य है उन्हें पुनः संवारा जाएगा साथ ही नागरिकों के घुमने के लिए पाथवे के निर्माण कार्य में सीमेंट कांक्रिट का उपयोग नही किया जा कर कच्चा निर्माण ही किया जाएगा ताकि पानी जमीन में उतर सकें।
शहर के 11 ऐसे स्थान जहां पर सर्वाधिक प्रदूषण होता है इनमें से एक चामुंडा माता चौराहा है जहां गाड़ियों एवं बड़े वाहनों की आवाजाही अत्यधिक रहती है इसलिए शहर के मध्य स्थान को चयनित किया गया जहां ऐसे पौधे लगाए जाएंगे जो ऑक्सीजन सर्वाधिक मात्रा में उत्सर्जित करेंगे।
निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री श्री अनिल जैन, उद्यान प्रभारी श्रीमती विधुरानी कौरव उपस्थित थे।