उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय शर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि शनिवार को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वस्थ मन, स्वस्थ तन अभियान के अन्तर्गत मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता हेतु जिला चिकित्सालय से चरक अस्पताल तक बीएससी नर्सिंग की छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा रैली निकाली गई।
रैली का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आरएमओ डॉ.निधि जैन, डॉ.नितराज गौड़ और नोडल अधिकारी मानसिक स्वास्थ्य डॉ.विनीत अग्रवाल तथा मनोवैज्ञानिक सुश्री साईमित्रा चौहान की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें डॉ.विनीत अग्रवाल द्वारा स्वस्थ मन, स्वस्थ तन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर में डॉ.मानसिंग जैन, मनोचिकित्सक श्री राजेन्द्र, मेल स्टाफ नर्स सुश्री नेहा बनेले द्वारा सेवाएं दी गई।