स्वछता सिर्फ एक कार्य नहीं, बल्कि जन जन में जागरूकता पैदा करना है: महापौर

उज्जैन: स्वछता सिर्फ एक कार्य ही नहीं है बल्कि जन जन में जागरूकता पैदा करना है, प्रत्येक व्यक्ति को अपने-अपने क्षेत्रों में भी चाहे वह अपना घर, मोहल्ला, गली, प्रतिष्ठान ही क्यों ना हो सप्ताह में एक विशेष दिन सफाई कार्य करना चाहिए। कचरा कहीं और से नहीं आता है हम सभी इसके मुख्य कारक है जो कचरा उत्सर्जित करते हैं इसलिए कोई भी खुले में कचरा फंेकता पाए या गंदगी करता पाया जाएं तो उसको रोकेंगे भी और टोकेंगे भी और सही मार्गदर्शन भी करेंगे।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने शनिवार प्रातः नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा मयूर वन में आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में अपने संबोधन में कही। नगर पालिक निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा प्रत्येक शनिवार को शहर के प्रमुख स्थानों पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित करते हुए शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने का कार्य सामाजिक संगठनों, स्कूल कॉलेज के स्टॉफ, विद्याथिर्याें, एसोसिएशन, अन्य संस्थाओं के सदस्यों की भागीदारी से किया जा रहा है। जिससे शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक संदेश जा रहा है। इसी क्रम में मई माह के तृतीय शनिवार को कोठी रोड स्थित मयूर वन पर महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि स्वच्छता को लेकर हम उज्जैन वासियों ने जो सपने देखे हैं उन्हें संकल्पित करते हुए साकार भी करेंगे, हम सभी एकजुट होकर स्वच्छता में सहयोग करेंगे उज्जैन के नागरिकों की सहभागिता एवं सहयोग से स्वच्छता की छोटी से छोटी आदतों को अपने आचरण में लाकर शहर की स्वच्छता में सुधार लाएंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि उज्जैन शहर की स्वच्छता को लेकर हमें एक जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है स्वच्छता से संबंधित छोटी-छोटी आदतों को हमारे दैनिक जीवन में लाना है क्योंकि स्वच्छता का कार्य कोई भी प्रशासन, निगम बिना नागरिकों के सहयोग के बिना नहीं कर सकता है। हम सभी का कर्तव्य होना चाहिए कि कम से कम मात्रा में कचरा उत्सर्जित करें कचरे के निष्पादन की जिम्मेदारी भी हम सभी को लेना होगी जिससे निश्चित ही उज्जैन शहर कचरा मुक्त शहर बनते हुए स्वच्छता में नंबर वन आएगा।
इस दौरान पार्षद श्री जितेन्द्र कुवाल, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन के साथ वरिष्ठ पत्रकार श्री अर्जुन चंदेल, ओम साई परिस्ते से डॉ. जितेन्द्र रायकवार निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक संस्था के पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित थे।