उज्जैन। मध्यप्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन / निर्वाचन 27 मई 2023 को बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। इसमें लगभग संपूर्ण मध्यप्रदेश से एक हजार अभियंता शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्तमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल होंगे। अध्यक्षता मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भदौरिया करेंगे। अधिवेशन विक्रम कीर्ति मंदिर, कोठी रोड पर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ होगा। यह जानकारी संगठन के विभागीय समिति (ग्रा.या. से) के प्रांताध्यक्ष इं. मनोज शर्मा ने दी।