श्री महाकालेश्वर के नाम से अंतरिक्ष में सेटेलाइट होगा

उज्जैन, इंडियन स्पेस रिसर्च ओर्गनाइजेशन (ISRO) के चेयर मेन श्री सोमनाथ श्रीधर पेन्नीकर का महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्या लय के दीक्षांत समारोह में आगमन हुआ, ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर के गर्भगृह में वैदिक मंत्रो से महापूजा, वस्त्र धारण वरिष्ठ पुजारी आचार्य पंडित रमन गुरु त्रिवेदी द्वारा संपन्न की गई, इस अवसर पर तिरुअनंतपुरम के माँ पूर्णामिका के मंदिर में माह अप्रेल में आयोजित प्रपंच महा यज्ञ पर श्रीधर सोमनाथ द्वारा श्री महाकाल के नाम से अंतरिक्ष में होगा कि घोषणा का स्मरण करवाया, इसरो चेयर मेन श्रीधर सोमनाथ ने महाकाल के समक्ष कहा कि शीघ्र अंतरिक्ष में श्री महाकाल के नाम से अंतरिक्ष में सेटेलाइट स्थापित होगा!
इस अवसर पर सोमनाथ श्रीधर पेन्नीकर का शाल, श्रीफल, आकर्षक मोमेंटो द्वारा अभिनंदन आचार्य रमन गुरु, कुलपति श्री सी विजय कुमार मेनन, स्वामी मुस्कुराके शैलेंद्र व्यास, पंडित दिनेश गुरु, भारतीय ज्ञान पीठ के निदेशक श्री संदीप कुलश्रेष्ठ, पंडित पीयूष त्रिपाठी, आकाश वर्मा द्वारा किया गया!