झोनल अधिकारी का 15 दिन एवं स्वास्थ्य अधिकारी का 01 माह का वेतन काटने के निर्देश दिए

उज्जैन: शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह एक्शन मोड मे आ गए हैं सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं पाएं जाने साथ ही कार्यों की मॉनिटरिंग नहीं रखने पर झोन क्रमांक 02 के झोनल अधिकारी राजकुमार राठौर का 15 दिन का वेतन एवं स्वास्थ्य अधिकारी उमा शंकर शर्मा का एक माह के वेतन के साथ ही झोन 01 के उपयंत्री गोपाल बोयत का 15 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती की पुनरावृत्ति ना करें।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 08, 09 की सफाई व्यवस्था को लेकर कई जगह खामियां देखने को मिली, वार्डो में सुंदरता को लेकर दीवारों पर रंग रोगन कर चित्रकारी की गई है वहां पर से ना तो कचरे का ढेर उठाया ना ही सी.एंड.डी मटेरियल और वहीं पर पेंटिंग का कार्य किया गया साथ ही गलियों में आवारा मवेशी विचरण कर रहे हैं, नालियां साफ नहीं हो रही है, बैकलेन का रखरखाव व्यवस्थित नहीं हो पा रहा है जिस पर निगम आयुक्त द्वारा सख्त रूप से नाराजगी व्यक्त करते हुए झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, उपयंत्री पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा क्षेत्र के रहवासियों से भी सफाई व्यवस्था के साथ ही कचरा गाड़ियों के समय की जानकारी एवं गाड़ियों पर कार्यरत हेल्पर अटेंडर एवं आई सी के सदस्यों का भी फीडबैक लिया गया। आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया कि वार्ड में छोटे-छोटे मेंटेनेंस एवं संधारण के कार्यों के लिए टेंडर पर निर्भरता ना रखें झोन में मेंटेनेंस का संयुक्त टेंडर होता है उसी के द्वारा वार्डों में छोटे-छोटे मेंटेनेंस के कार्य पूर्ण किए जाएं।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद श्री गजेंद्र हिरवे, श्रीमती सपना सांखला, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री मोहित मिश्रा उपस्थित थे।