गंगा दशहरा को दृष्टिगत रख निगम ने की नीलगंगा सरोवर पर व्यवस्थाएं

उज्जैन: मंगलवार 30 मई गंगा दशहरा पर्व पर पंच दशनाम जूना अखाड़ा घाट नीलगंगा सरोवर पर देशभर से उज्जैन पधारे संत, महात्मा द्वारा शाही स्नान किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार नीलगंगा सरोवर पर साफ सफाई के साथ ही पानी को उपचारित करते हुए स्नान योग्य बनाया गया है साथ ही फव्वारे भी लगाए गए है।
आज मंगलवार को गंगा दशहरा पर्व पर नीलगंगा सरोवर पर संत, महात्मा द्वारा शाही स्नान किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह द्वारा गंगा दशहरा महोत्सव से पूर्व सरोवर के सफाई कार्य के साथ ही अन्य आवश्यक निर्देश दिए गए थे जिसमें क्रम में नगर निगम एवं पीएचई अमले द्वारा सरोवार के पानी को उपचारित करते हुए स्नान योग्य बनाया गया है सरोवर के पानी को उपचारित करने के लिए पानी में एलम डोज़िंग किया गया, जिससे पानी में घुली अशुद्धी सतह पर आती है उसे निकाल लिया गया तदपश्चात् पानी में तरल पोली एलुमिनियम क्लोराइड का डोज दिया गया है, पानी में आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने हेतु फव्वारे की स्थापना की गई है, जिससे पानी स्नान योग्य साफ हो गया है। निगम अमले द्वारा सरोवर के आस-पास के क्षैत्र का भी सफाई कार्य करते हुए अन्य आवश्यक व्यवस्था की गई है।