उज्जैन: गंगा दशहरा पर्व पर नीलगंगा सरोवर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा द्वारा पेशवाई निकाली गई जिसका स्वागत विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्य श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, झोन अध्यक्ष श्री संग्राम सिंह भाटिया, पार्षद श्री कैलाश प्रजापत के साथ ही गणमान्य नागरिकों द्वारा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री रविंद्र पुरी जी एवं संरक्षक एवं महामंत्री महंत श्री हरी गिरी जी एवं सभापति श्री प्रेमपुरी महाराज के साथ ही पेशवाई का स्वागत पुष्प वर्षा करते हुए किया गया साथ ही विधायक श्री पारसचन्द्र जैन ने संतो के साथ नीलगंगा सरोवार में स्नान किया एवं विधायक श्री जैन एवं महापौर टटवाल ने नीलकण्ठेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार फायर फाइटर के माध्यम से सड़क धुलवाई, नीलगंगा सरोवर की सफाई करवाते हुए फव्वारे की व्यवस्था की गई साथ ही पेशवाई निकले के दौरान नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गयं सफाई मित्रों द्वारा इन पुष्पों को सफाई कार्य कर हटाते हुए पुनः सड़क को साफ एवं स्वच्छ बनाया।
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन आदि उपस्थित थे।