उज्जैन । मंगलवार को अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। ग्राम डेंडिया निवासी श्रीमती संतोष पोरवाल ने आवेदन दिया कि गांव में रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उनके परिवार को पुरानी रंजिश के चलते जान से मारने की तथा गांव को छोड़कर जाने की धमकी दी गई है। इस पर पुलिस अधीक्षक उज्जैन को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
दानीगेट निवासी नीलेश गोसर ने आवेदन दिया कि वे वार्ड-44 में सफाई कर्मचारी के बतौर कार्य करते हैं। वहां के ठेकेदार द्वारा उनसे अतिरिक्त कार्य करवाया जाता है तथा इसके लिये मेहनताना भी नहीं दिया जाता। इस पर आयुक्त नगर पालिक निगम को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद निवासी गीताबाई कश्यप ने आवेदन दिया कि उनके मकान के समीप पीछे के हिस्से में रहने वाले पड़ौसी द्वारा उनके साथ वाद-विवाद करते हुए उक्त हिस्से पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस पर सीएमओ नगर पंचायत खाचरौद को जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
खाचरौद तहसील के ग्राम करोंदिया निवासी दरबार पिता शंकरलाल ने आवेदन दिया कि उन्हें पात्र होने के बावजूद शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस पर सीईओ जनपद पंचायत खाचरौद को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी प्रकार अपर कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई।