उज्जैन: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से नगर निगम उज्जैन के सभाकक्ष में विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह की उपस्थिति में देखा गया एवं 10, 20 एवं 50 हजार का ऋण वितरण किया गया।
सोमवार को प्रदेश स्तरीय हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में भोपाल पर उनके निवास पर सम्पन्न हुआ जिसका सीधा प्रसारण उज्जैन नगर पालिक निगम मुख्यालय के सभाकक्ष में भी विधायक उज्जैन उत्तर श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में देखा गया एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन को सुना गया साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं, हाथ ठेला चालकों को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत अब तक 511 हितग्राहियों को प्रथम ऋण दस हजार रूपये, 543 हितग्राहियों को द्वितीय ऋण बीस हजार रूपये एवं 160 हितग्राहियों को तृतीय ऋण पचास हजार रूपये इस प्रकार अब तक कुल 1214 शहरी पथ विक्रता एवं हाथ ठेला चालक को कुल राशि रूपये 189.70 लाख का ऋण वितरण किया गया है।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पार्षद श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेन्द्र कुवाल, श्री राजेन्द्र गब्बर कुवाल, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, सहायक आयुक्त श्रीमती कीर्ति चौहान, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुनील जैन, एनयूएलएम शाखा के अधिकारी कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।