महाकाल लोक के निर्माण में हुआ भारी भ्रष्टाचार, बाबा महाकाल के भक्तों की आस्था हुई आहत- महेश मनचंदिया, आम आदमी पार्टी

उज्जैन। महाकालेश्वर देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है और देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है। कुछ महीने पहले प्रदेश की भाजपा सरकार ने भव्य तरीके से महाकाल लोक के लोकार्पण का इवेंट कराया। न केवल महाकाल लोक के निर्माण में पहले चरण में 351 करोड़ के काम कराए गए बल्कि लोकार्पण के इवेंट में भी सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया लेकिन 351 करोड़ की लागत से हुआ काम 7 महीने भी नहीं चल पाया। जबकि उससे पुराने निर्माण काम पर तेज हवा का कोई असर नहीं हुआ। वहीं शहर में और भी कई मूर्तियां लगी हुई है जो सालों से टिकी है।
आखिर ऐसा कैसा निर्माण काम कराया गया कि तेज हवा को भी नहीं झेल पाया। सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूट गईं। उज्जैन में आई तेज हवा ने महाकाल लोक के निर्माण काम की पोल खोल दी है। ये साबित कर दिया कि महाकाल लोक के निर्माण में भी जमकर घोटाला हुआ है और निर्माण काम में लगाई गई सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया।
मध्य प्रदेश में हर सरकारी योजना में गड़बड़ी और बड़ा घोटाला है लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने बाबा महाकाल के धाम को बनाने में भी घोटाला कर डाला। अंदाजा लगाइए कि जो भाजपा सरकार भगवान को भी छलने में नहीं चूकी वो किसकी सगी होगी। महाकाल लोक निर्माण में बड़ा घोटाला हुआ है। मूर्तियों के टूटने से देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई है। सप्त ऋषियों की मूर्तियां टूटने के बाद प्रशासन में इतनी खलबली थी कि श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया, मीडिया को भी महाकाल लोक में नहीं जाने दिया गया। वजह सिर्फ इतनी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाकर सरकार ने महाकाल लोक के लोकार्पण का भव्य इवेंट कराया था, वाहवाही लूटी थी, कहीं पूरी दुनिया को घोटाले के बारे में न पता चल जाए।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रभारी महेश मनचंदिया ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी का कहना था कि न खाऊँगा न खाने दूँगा। लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार काम यह है कि हम ही खायेंगे पर किसी को भी नहीं खाने देंगे जैसे काम करे जिसका परिणाम आज देश के सामने है। धर्म के नाम पर भाजपा का भ्रष्टाचार आज बाबा महाकाल ने उजागर कर दिया है और भ्रष्टाचारी भाजपा वालों की पोल खोली है।
भाजपा और भाजपा सरकार हर चीज को इवेंट बनाने में माहिर है। बड़े-बड़े दावे करना इतनी आदत में शुमार हो गया है लेकिन हकीकत ये है कि भाजपा के राज में मध्य प्रदेश में विकास काम नहीं हुए हैं। जो काम हुए हैं उनमें भी बड़ा फर्जीवाड़ा और घोटाला हुआ है। मंत्रियों की संपत्तियां 5 साल में कई गुना बढ़ी हैं।
कल गुरुवार को आम आदमी पार्टी का सात सदस्यीय पदाधिकारियों का एक दल महाकाल लोक में हुए निर्माण कार्य का अवलोकन करेगा जिसकी रिपोर्ट दिल्ली पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में भेजेंगे।
आम आदमी पार्टी महाकाल लोक में हो रहे भ्रष्टाचार को देश के सामने रखेगी और केंद्र सरकार से मांग करती है कि उच्चस्तरीय एक कमेटी बना कर महाकाल लोक में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराए और जांच में जो भी दोषी पाया जाता है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे, जिससे आने वाले समय मे बाबा महाकाल भगवान के नाम पर कोई भ्रष्टाचार न कर सके, वहीं मध्यप्रदेश सरकार हम अपील करते हैं कि जल्द से जल्द अच्छी गुणवत्ता वाली मूर्तियों को पुनर्स्थापित कराए क्योंकि ये देश के करोड़ों लोगों की आस्था का मामला है।
पत्रकार वार्ता में मौजूद लोकसभा प्रभारी महेश मनचंदिया, लोकसभा सचिव संतोष वर्मा, शहर अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, भगवान खंडेगार अनुसूचित जाति अध्यक्ष, जिला सचिव अंकित मालवीय, नरेंद्र सोलंकी जिला उपाध्यक्ष, महेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष, अनिल ठाकुर ब्लॉक प्रेसिडेंट, भारत सिंह अटल जिला सह सचिव, दीपक बिजोरे मीडिया प्रभारी, छोटे लाल परिहार, दिलीप परिहार ग्रामीण सहसचिव आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर 25 जून को ग्वालियर में अरविंद केजरीवाल व भगवंत मान की महारैली होने जा रही है, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से लाखों लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।