उज्जैन: नगर पालिका निगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उज्जैन स्वच्छता एंथम ‘‘स्वच्छता का ताज पहनेगा उज्जैन हमारा’’ का भव्य विमोचन एवं स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन ग्रांड होटल परिसर में किया गया। उज्जैन स्वच्छता एंथम 2023 के लेखक श्री केशव कुंडल है एवं वॉइस ओवर सुश्री आकांक्षा शर्मा बॉलीवुड सिंगर द्वारा किया गया है। आयोजन मे पार्श्व गायिका आकांक्षा शर्मा ने सुमधुर भजनों एवं गीतों से समा बांधा।
कार्यक्रम विधायक श्री पारस जैन के मुख्य आतिथ्य एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय, आयुक्त रौशन कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में स्वच्छता में उज्जैन नगर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सफाई मित्रों, मेरा घर सबसे सुंदर अभियान के विजेताओं, पूर्व से नियुक्त एवं नवीन ब्रांड एम्बेसेडरों, वार्ड रैंकिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं, विंस अवार्ड की महिलाओं, ग्रीन एवं क्लीन कॉलोनी/बस्ती, सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों, सर्वश्रेष्ठ थ्री आर केंद्र, पार्यवरण प्रेमी आदि का सम्मान किया गया साथ ही सौम्या मेहर द्वारा गणेश वंदना, क्लाइमेट चेंज एक्शन प्लान का विमोचन, कविता एवं कॉमेडी की प्रस्तुति वाह भाई वाह फेम रोहित झन्नाट इन्दौर द्वारा, समूह नृत्य, एकल नृत्य के साथ ही अन्य आकर्षक प्रस्तुतियां अवंतिका गैस, ओम साई विजन, क्षिप्रा फाईन आर्ट कॉलेज इत्यादि के द्वारा दी गई।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहां कि उद्देश्य प्राप्ति के प्रयासों को गति प्राप्त होगी। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, कचरे का पृथकीकरण करना, पॉलीथीन का उपयोग नहीं करना नियमित सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चीत करना इत्यादि है। इस समारोह में कलाकारों ने जिस प्रकार गीत और नृत्यों के माध्यम से स्वचछता का संदेश दिया है उससे उद्देश्य प्राप्ति के प्रयोसों को और गति मिलेगी।
कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री विजय सिंह कुशवाह, श्री संग्राम सिंह भाटिया, श्री सुशील श्रीवास, पार्षद श्रीमती राखी कडेल के साथ ही निगम अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।