उज्जैन: विगत कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा शहर में विद्युत प्रदाय को लेकर आ रही समस्या को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल और मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के साथ मुख्य अभियंता कार्यालय पहुंचकर बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्री बी.एल. चौहान से चर्चा करते हुए कहा गया कि मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित बिजली कटौती नहीं की जाए साथ ही पेयजल सप्लाई के दौरान भी किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएं जो अव्यवस्था चल रही है उस में सुधार किया जाए।
शहर में विद्युत सप्लाई को लेकर नागरिकों द्वारा समस्या बताई जा रही है मेंटेनेंस के नाम पर कभी भी कटौती कर दी जाती है साथ ही कोई भी जिम्मेदार अधिकारी फोन तक रिसीव नहीं करते हैं ना ही जनप्रतिनिधियों के फोन का जवाब देते हैं, जिससे शहर के नागरिकों को काफी समस्या हो रही है महापौर द्वारा मुख्य अभियंता से कहा गया कि बिजली विभाग द्वारा व्यवस्था में सुधार किया जाएं, नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए, कर्मचारियों को भी संयमित रूप से अपने व्यवहार में सुधार लाना होगा।
इस अवसर पर श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, डॉ. योगेश्वारी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगनबाई बाबूलाल वाघेला, श्री प्रकाश शर्मा, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेन्द्र कुवाल, झोन अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र मेहर, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल आदि उपस्थित रहें।