उज्जैन: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को 10 जून शनिवार को प्रथम राशि का अंतरण कार्यक्रम उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा वार्ड स्तर पर समस्त 54 वार्डो में किया जाएगा। कार्यक्रम का आमंत्रण आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल देकर दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में जबलपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को 10 जून शनिवार को सायं 06.00 बजे प्रथम राशि का अंतरण का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा साथ ही निकाय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होगे एवं मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसार किया जाएगा। वार्ड स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में लाडली बहना थीम पर रंगोली निर्माण, लोक नृत्य एवं लोक गीत की प्रस्तुतीयां दी जाएगी।
लाड़ली बहना योजना अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम से पूर्व शहर में वातावरण निर्माण करते हुए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है साथ ही आईईसी टीम के सदस्यों द्वारा वार्डो में घर-घर जाकर 10 जून को होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है।