गौतम मार्ग चौड़ीकरण, मलबा हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

उज्जैन, गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान नगर निगम द्वारा मलबा हटवाए जाने का कार्य युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में आवागमन सुगम हो कर जन जीवन सामान्य हो सके।
दो दिन पूर्व महापौर श्री मुकेश टटवाल ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से प्रत्यक्ष चर्चा उपरांत संबंधित ठेकेदार सहित निगम अधिकारियों को निर्देशित किया था कि अब पहले टूटे हुए मकानों का मलबा हटाया जाए उसके बाद आगे कार्य आरंभ किया जाए। इसी तारतम्य में निगम अधिकारी स्थल पर मौजूद रह कर घरों के सामने, सड़क और नालियों पर से मलबा हटवाए जाने की कार्यवाही कर रहे हैं। कुछ स्थानों पर विद्युत लाईट लाईन के कारण कुछ कठिनाई महसूस हो रही है तो उन कठिनाइयों को दूर करते हुए सावधानी से कार्य करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय रहवासियों का भी निगम को यथोचित सहयोग प्राप्त हो रहा है।
आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा अधिकारियों के जो दल गठित किए गए हैं वे भी तथा एम आई सी सदस्य, पार्षदगण भी स्थल पर उपस्थित रह कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं।