थाना माधवनगर पुलिस ने 01 आरोपी से चोरी की गई मोटरसायकल को बरामद करने में पाई सफलता

उज्जैन , पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा सम्पति संबंधी अपराधी मे माल मुलजीम पतारसी हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे है । उक्त निर्देशों के पालन में अति पुलिसअधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री आकाश भुरिया, अति पुलिसअधीक्षक महोदय (यातायात) श्री इंदरजीत बाकलवार एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सचिन परते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री मनीष लोधा के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर 01 आरोपी के कब्जे से कुल 05 मोटरसायकल किमती करीबन 3.5 लाख रुपये की बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 07.06.2023 को फरियादी निवासी अंकपातमार्ग बुधवारिया उज्जैन ने थाना माधवनगर पर अपनी हिरो एचएफ डिल्क्स मोटरसायकल नवकार काम्पलेक्स के नीचे तीन बत्ती चौराहे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी होने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना माधवनगर पर अप.क्र.-307/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त घटना के संबंध में दौराने जांच आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए गए व मुखबिर पाबंद किए गए। दिनांक 12.06.23 को मुखबिर द्वारा सूचना पर से जीरोप्वाइंट ब्रिज के नीचे मक्सी रोड़ से 01 आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा क्षेत्रान्तर्गत अन्य अपराध घटित करना भी स्वीकार किया गया। आरोपी से अन्य अपराध में चोरी गये मसरुका के संबंध में आगे पूछताछ जारी है।

सराहनीय भूमिका – निरीक्षक मनीष लोधा, सउनि लक्ष्मीकांत गौतम, प्रआर 298 तैय्यब अली, आर 187 अमरनाथ, आर मुकेश चौहान, सैनिक राहुल जैन की मुख्य भूमिका रही।