स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित

उज्जैन। जी 20 जन भागीदारी के तहत एन एस डी सी के माध्यम से कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमो के अंतर्गत जनन शिक्षण संस्थान उज्जैन (म.प्र.) द्वारा 11 जून 2023 को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता इसमें जन शिक्षण संस्थान उज्जैन के कार्यालय सभागार मे उद्यमशीलता पर आधारित जन शिक्षण संस्थान उज्जैन के सभी प्रशिक्षण केन्द्र भाक्सीपुरा माधवपुरा बहादुरगंज पंवासा कंचनपुरा लक्ष्मीनगर खाचरौद नागदा मोजमखेडी केसरिया महिदपुर नलखेडा शास्त्रीनगर बडनगर घोसला चक मे स्लोगन लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे स्थानीय महिला बालिकाए एवं संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त महिला प्रशिक्षणार्थी ने स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जन शिक्षण संस्थान एवं पीएमकेवीवाई के हितग्राहियो द्वारा कार्यालय मे संस्थान निदेशक श्रीमती अनीता सक्सेना कि उपस्थिति मे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम किया गया जिसमे सभी ने देश साक्षरता स्वच्छता स्किल पेपर बचाओ जल बजाओ पक्षियों की रक्षा आदि के स्लोगन लिखे गए। इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिलिप सिंह चावड़ा वीणा वादिनी कुलदीप सिंह देवड़ा निलेश बौरासी नाथुलाल वर्मा सुनिल कछोटिया एवं विभिन्न केन्द्रो कि प्रशिक्षक कांता विश्वकर्मा रामकन्या डाबी, अष्विनी भटृ विद्या पचाल दिपमाला प्रियंका शर्मा पायल जैन वंषिता परमार उषा जिंदल कृष्णा यादव सीमा शर्मा सावित्री शर्मा दिपिका दशोरा आरती मकवाना चमेली पांचाल ममता चैहान, अंजु बगेरिया रीना भटृ सरिता दूबे, आयुषी बैरागी रानी बी एवं स्थानीय समाज सेवी भी शामिल हुई।