एमआईसी सदस्यों का पदभार ग्रहण सम्पन्न

उज्जैन, नगर निगम में महापौर श्री मुकेश टटवान ने मेयर इन काउन्सिल का पुनर्गठन कर जिन पार्षदगण को एमआईसी में सम्मिलित किया है उनका पदभार ग्रहण समारोह निगम परिषद हॉल में महापौर श्री मुकेश टटवाल की अध्यक्षता एवं निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव के आतिथ्य में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर महापौर श्री मुकेश टटवाल ने समस्त एमआईसी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए व्यक्त किया कि आपके कंधों पर शहर विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, अपने अपने विभागों के कार्यो को समझें नियमों का पालन सुनिश्चित कराते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य कराए जाना सुनिश्चित करें। अपना व्यवहार अच्छा रखें और प्रयास करें कि आपके कार्यो से निगम की और शहर की छवि बेहतर हो।
गुरूवार को समारोह पूर्वक सर्वश्री अनिल गुप्ता, कैलाश प्रजापत, जितेन्द्र कुवाल, सत्यनारायण चौहान द्वारा पदभार ग्रहण किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्री रजत मेहता, झोन अध्यक्ष श्री सुशील श्रीवास, श्री सुरेन्द्र मेहर, श्री पुरूषोत्तम मालवीय, पार्षद श्रीमती बबीता गौड़, पूर्व पार्षद श्री बुद्धीप्रकाश सोनी, सर्वश्री गौरव सेंगर, घनश्याम गौड सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।