शासन की भूमि सम्बन्धी योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर उज्जैन देश के शीर्ष जिलों में शामिल

उज्जैन । कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन में शासन की भूमि संबंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में उज्जैन जिले द्वारा निरन्तर शीर्ष स्थिति में रहने के कारण उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। इससे उज्जैन देश के शीर्ष जिलों में शामिल है। भारत सरकार किसान कल्याण मंत्रालय दिल्ली द्वारा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को भूमि प्लेटिनम सम्मान से सम्मानित करने हेतु दिल्ली आमंत्रित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जिले में स्वामित्व (आबादी सर्वेक्षण) के अंतर्गत 129882 भू-अधिकार पत्र तैयार किये गये हैं, जिनमें से 11465 भू-अधिकार पत्र वितरित किये जा चुके हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 207806 में से 192052 हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 207806 में से 192052 हितग्रहियों को लाभ प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना के अंतर्गत 2956 में से 993 हितग्रहियों को भू-आवासीय अधिकार पत्र वितरित किये जा चुके है, शेष की कार्यवाही प्रचलित है।