उज्जैन । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रविवार को वार्ड क्रमांक 53 बसंत विहार में 55.21 लाख की लागत से नवीन शासकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन का भूमि पूजन संपन्न हुआ। शासकीय होम्योपैथिक औषधालय बन जाने के बाद क्षेत्र की जनता को होम्योपैथी औषधि चिकित्सा का लाभ मिल पाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आयुष पद्धति के अंतर्गत होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति आमजन में बहुत ही लोकप्रिय पद्धति है। इस पद्धति के द्वारा जटिल से जटिल रोगों का बहुत ही सुलभ एवं आसानी से इलाज उपलब्ध है। इस पद्धति की सबसे अच्छी और खास विशेषता यह है कि इस दवाई को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी के द्वारा आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि पहले का उज्जैन और बदलते दौर का वर्तमान का उज्जैन में बहुत कुछ बदलाव हुआ है। उज्जैन में निरन्तर विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले सिंहस्थ के दौरान ही उज्जैन में विकास के कार्य होते थे, परन्तु बदलते दौर में तेजी से विकास के कार्य होते चले जा रहे हैं। उज्जैन में महाकाल लोक बनने से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की काफी बढ़ोत्री हुई है। आज स्थिति यह है कि होटलों में श्रद्धालुओं को जगह तक नहीं मिल रही है, इसलिये शासन की योजना के तहत चलाये जा रहे होमस्टे भी चल रहे हैं और श्रद्धालुओं को मालवा की परम्परा अनुसार सत्कार किया जाता है। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में बसंत विहार में तारा मण्डल का निर्माण हुआ है, जो प्रदेश में कहीं नहीं है। इसी तरह बसंत विहार में स्नेक पार्क भी दुनिया का सबसे अच्छा बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देवास रोड से इन्दौर रोड बसंत विहार होते हुए सड़क का निर्माण किया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि आनन्द नगर को शीघ्र ही वैध कॉलोनी होगी। आयुष अस्पताल के बनने से सभी वर्गों को लाभ होगा। आयुर्वेद भारत की चिकित्सा की समय परीक्षित पारम्परिक प्रणाली है। आयुर्वेद शब्द का अर्थ ‘जीवन का ज्ञान’ संस्कृत के दो शब्दों आयु अर्थात जीवन और वेद अर्थात ज्ञान या विज्ञान से मिलकर बना है। यूनानी चिकित्सा प्रणाली एक व्यापक चिकित्सा प्रणाली है जो निवारक, प्रोत्साहक, उपचारात्मक और पुनर्वास स्वास्थ्य सेवा प्रदान करती है। यह प्रणाली प्रकृति में समग्र है और रोग के प्रति न्यूनीकरण आदि दृष्टिकोण अपनाने के बजाय एक व्यक्ति के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को ध्यान में रखती है। इसी तरह होम्योपैथी को दवा चिकित्सा की वैज्ञानिक प्रणाली के रूप में पेश किया गया था।
भूमि पूजन कार्यक्रम के पूर्व बसंत विहार निवासी श्री रामलाल मालवीय के घर में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ टीवी कार्यक्रम को सुना। इस अवसर पर श्री परेश कुलकर्णी, पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार आदि उपस्थित थे।
महापौर श्री मुकेश टटवाल कहा कि होम्योपैथी एक निरापद चिकित्सा पद्धति है। आयुर्वेद होम्योपैथी से लाखों लोग उपचार ले रहे हैं। अस्पतालों में कई बीमारियों की जांच नि:शुल्क हो रही है। साथ ही दवाई का वितरण हो रहा है। देश एवं प्रदेश की सरकार तेज गति से विकास के कार्य करवा रही है। नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव ने होम्योपैथिक चिकित्सा के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो निश्चित ही जनता की भलाई के लिये ढेर सारे विकास के कार्य हो रहे हैं और शासन नित-नई योजनाएं लागू कर उनका बेहतर क्रियान्वयन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू कर मिल का पत्थर साबित बहनों के लिये किया है। इस अवसर पर श्री विवेक जोशी ने होम्योपैथी के प्रायोगिक अनुभव बताये। श्री जोशी ने कहा कि क्षेत्र के नागरिकों को अन्य सौगातों के साथ ही साथ नया आयुष की सौगात मिली है। विकास के काम लगातार होते चले जा रहे हैं और निरन्तर शासन की ओर से पैसा मंजूर होकर भूमि पूजन के कार्य भी लगातार किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में स्वागत भाषण संभागीय आयुष अधिकारी डॉ.ज्योति पांचाल ने दिया। अतिथियों ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधिवत बसंत विहार में 55.21 लाख की लागत से नवीन शासकीय होम्योपैथिक औषधालय भवन का भूमि पूजन किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जेपी चौरसिया, जिला आयुष अधिकारी डॉ मनीषा पाठक, संभागीय आयुष अधिकारी डॉ.ज्योति पांचाल, श्री परेश कुलकर्णी, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ.पंकज पाटीदार सहित संपूर्ण जिले के आयुष चिकित्सक, सीएचओ, कंपाउंडर, दवासाज, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहित क्षेत्र की समस्त जनता महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हितेश नागदेव मंडल महामंत्री ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन वार्ड क्रमांक 53 की पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार ने किया।