उज्जैन: स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आम नागरिकों में जागरूकता पैदा कर उन्हें स्वच्छता अभियान से जोड़ने का एक प्रयास है ताकि स्वच्छता अभियान को पूर्णतः जन आंदोलन का रूप प्रदान किया जा सके।
यह बात उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही। शनिवार को शनि मंदिर परिसर में आयोजित स्वच्छता श्रमदान समारोह स्वच्छ शनिवार के अवसर पर उपस्थित समाजसेवियों, नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों को संबोधित करते हुए महापौर श्री टटवाल ने उन्हें स्वच्छता के लिए समर्पित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए आम नागरिकों का सहयोग नितांत आवश्यक है । हम मिलजुल कर प्रयास करें कि शहर के आम नागरिक शत प्रतिशत इस अभियान से जुड़ सकें।
निगम अध्यक्ष अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि आम नागरिकों को स्वच्छता के मापदंडों अनुसार अपनी आदतों में परिवर्तन लाना होगा । आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा नगर निगम की ओर से संचालित किए जा रहे स्वच्छता अभियान के विषय में उल्लेखित करते हुए इस अभियान में सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों और संस्थाओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। आपने सभी के प्रयासों की सराहना की ।
इस अवसर पर पूर्व निगम अध्यक्ष और भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी श्री प्रकाश चित्तौड़ा ने समस्त उपस्थित जन को स्वच्छता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात उज्जैन नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों, भारत स्काउट गाइड के सेवकों, नगर निगम की सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं इत्यादि द्वारा महापौर श्री मुकेश टटवाल के नेतृत्व में विभिन्न दल बनाकर शनि मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई।
स्वच्छता की नन्ही ब्रांड एंबेसडर सेव्या नागर द्वारा भी श्रमदान कार्यक्रम में भागीदारी की गई एवं कविता पाठ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, सहायक आयुक्त श्रीमती नीता जैन, श्रीमती कीर्ति चौहान, स्वास्थ अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी और समाजसेवी सम्मिलित रहे।