उज्जैन, जैसे-जैसे नगर निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा उसी अनुसार ठेकेदारों का भुगतान किया जाएगा। शहर विकास को लेकर निगम की छवि को बेहतर बनाने के लिये आपको भी प्रयास करना है यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा ठेकेदारों के साथ सामूहिक रूप से बैठक करते हुए कही। नगर निगम के ठेकेदारों के साथ चर्चा में ठेकेदारों को आश्वस्त किया कि लंबित देयकों का भुगतान नगर निगम की वित्तीय स्थिति के अनुरूप किया जाएगा, साथ ही आपके द्वारा जो भी समस्याएं बताई गई हैं उसका निश्चित रूप से समाधान होगा।
महापौर श्री टटवाल द्वारा ठेकेदारों से चर्चा करते हुए कहा कि शहर विकास को लेकर निगम की छवि को एक सकारात्मक माहौल में लाना है साथ ही जो भी बड़े निर्माण कार्य के टेंडर लगाए जा रहे हैं उनमें भागीदारी करते हुए शहर विकास में आप सहयोग करें। महापौर ने अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर से चर्चा कर निर्देशित किया कि माह की एक निश्चित तारीख पर ठेकेदारों का भुगतान किए जाने की रूप रेखा बनाई जाए यह सुनिश्चित किया जाए कि ठेकेदारों को नियमिति भुगतान हो सके।