सेवा ही संकल्प दिवस पर 250 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण वितरित, 113 ने किया रक्तदान

उज्जैन। ‘सेवा ही संकल्प’ के उद्देश्य को सार्थक करते हुए विधायक पारस जैन ने 20 जून को सेवा दिवस मनाया। ‘सेवा ही संकल्प’ में 121 लोगों ने रक्तदान किया एवं 309 बच्चियों को पठन सामग्री भेंट की गई। 250 लोगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण दिए गए। एक व्यक्ति ने देहदान का संकल्प लिया, तो 21 नागरिकों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा एवं अंत में 51 जोड़ों को रामायण वितरित की गई।
मनोरमा गार्डन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उज्जैन उत्तर के विधायक पारस जैन ने 1990 का वाक्या याद दिलाया की तत्कालीन भाजपा सरकार के मुखिया सुंदरलालजी पटवा ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को अनवरत सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई थी। समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की मदद की जानी चाहिए। इसी संकल्प के तत्वावधान में 20 जून को रक्तदान, पूर्ण रूप से दिव्यांग को तिपहिया सायकल वितरण, अर्ध दिव्यांग को केलिपर्स वितरण, रक्त दान शिविर आयोजित किया, नेत्रदान एवं विद्यार्थियों को नोटबुक एवं रामायण वितरित की गई।
सचिन कासलीवाल ने बताया कि विधायक व पूर्व मंत्री पारस जैन के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष रूप से कई संत मौजूद थे एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी व अधिकारी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल जुड़े एवं पारस जैन के जन्म दिवस के अवसर पर एवं शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि आपको जन्मदिवस बहुत-बहुत बधाई आप ऐसे ही सेवा करें आपका जीवन सेवा में निकला है और सदैव ही इसी प्रकार से सेवा करते रहे। शिवराज सिंह चौहान के साथ मध्यप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीडी शर्मा, हितानंदजी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं ने भी विधायक पारस जैन को जन्म दिवस के अवसर पर बधाई दी।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विधायक पारस जैन के साथ पूर्व संध्या पर “सेवा ही संकल्प“ कार्यक्रम के स्थान मनोरमा गार्डन पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे एवं संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया एवं कार्यक्रम के महत्व को समझा एवं कार्यक्रम की सराहना की कार्यक्रम को खोईवाल फ्रेंड्स ग्रुप के अंतर्गत आयोजित किया गया था। जिसका नाम बदल कर पूर्णिमाश्री सेवा संगठन भी रखा गया।
इस अवसर पर उज्जैन के समस्त संत-महात्मा बालयोगी श्री उमेशनाथ जी महाराज, महाकाल मंदिर के मंहत श्री विनित जी गिरी, भतृहरि गुफा के महंत श्री पीर रामनाथ जी, महामण्डलेश्वर श्री आचार्य शेखर जी, स्वामी नारायण आश्रम से श्री आनंद जीवनदास जी, महामण्डलेश्वरी श्री शैलेशानंद जी, ब्रम्हकुमारी आश्रम से उषा दीदी, महंत श्री अवधेशपुरी जी महाराज,जूना अखाड़ा नीलगंगा के सचिव श्री महंत देव गिरी जी महाराज आदि साधु संत पहुंचे एवं उन्होंने विधायक पारस जैन को शुभकामनाएं संदेश प्रवचन के माध्यम से दिया एवं सेवा संकल्प के कार्यक्रम की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में विशेष तौर पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, सभापति कलावती यादव, मध्य प्रदेश कर्मचारी कल्याण परिषद के अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व सांसद भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामन मालवीय, सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूखेड़ा, ओम जैन, इकबाल सिंह गांधी, पूर्व विधायक जीतू जिराती, राजेंद्र भारती, नगर महामंत्री विशाल राजोरिया, संजय अग्रवाल सभी एमआईसी के सदस्य एवं पार्षद गण व समस्त जनप्रतिनिधि एवं नेतागण उपस्थित है। संचालन महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल ने किया।
विधायक पारस जैन के संकल्प के अनुसार उनके जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। संकल्प अनुसार कार्यकर्ता एवं नागरिक गणों से आग्रह किया जाता है कि फूल-मालाएं एवं उपहार स्वीकार नहीं किए। समारोह के पूर्व पारस जैन सर्वप्रथम भगवान महाकाल की भस्म आरती में पहुंचे एवं दर्शन किए। तत्पश्चात वहां से अवंती पार्श्वनाथ पहुंचे वहां पूजा अर्चना की एवं उत्तम नगर स्थित नागछत्रेश्वर महादेव मंदिर में शिव जी के मंदिर में भगवान शिव का अभिषेक किया तत्पश्चात सेवा ही संकल्प कार्यक्रम में पहुंचे।