अगस्त में होगा केडी गेट गौतम मार्ग का लोकार्पण: महापौर

उज्जैन: केडी गेट से ईमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए इसे शहर के प्रमुख आदर्श रोड के रूप में विकसित करेंगे। अगस्त माह में इस मार्ग का भव्य स्तर पर लोकार्पण किया जाएगा।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल ने कही है। आपने कहा कि मैं चौड़ीकरण कार्य पर स्वयं सतत् निगाह रखे हुए हूं। निरीक्षण के दौरान और उसके पश्चात् मेरे द्वारा अधिकारियों को जो निर्देश दिये गए मुझे खुशी है कि अधिकारी और ठेकेदार उसी लाईन पर आगे बढ़ते हुए कार्य कर रहे हैं। जो कमियां संज्ञान में आ रही है वे मेरी नजर में है मैं सुनिश्चित करूंगा कि समय रहते सब कुछ बेहतर हो जाए।
महपौर श्री मुकेश टटवाल ने कहा कि इस आदर्श रोड को उच्च गुणवत्ता के साथ व्यवस्थित करवाया जाएगा, रोड के दोनों ओर व्यवस्थिात विद्युत और पेयजल लाईन होगी दोनों ओर व्यवस्थित नालियां बनाई जाएंगी। विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण कराए जाने के साथ ही लालबाई फूलबाई मन्दिर क्षैत्र में विशेष सजावट और सौन्दर्यीकरण कराया जाएगा।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मल्बा उठवाए जाने, पाईप लाईन और नालियों को क्लियर कराए जाने, विद्युत लाईन को सुरक्षित रूप से व्यवस्थित कराए जाने इत्यादी कार्यों को प्राथमिकता में रखें। जिन विभागों, अधिकारियों के जो कर्तव्य और दायित्व हैं उन्हें पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूर्ण करें। जिन रहवासियों ने अपने भवन मार्ग विकास के लिये समर्पित किये है उनकी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाते हुए सकारात्मक रवैया अपनाएं।