जिले के 29 वृद्ध यात्री हवाई मार्ग के द्वारा शिरड़ी के लिये रवाना हुए

उज्जैन । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अन्तर्गत शुक्रवार 23 जून को प्रात: नानाखेड़ा स्थित होटल अवंतिका से जिले के 29 वृद्ध तीर्थयात्री इन्दौर एयरपोर्ट के लिये रवाना हुए। वहां से यात्री हवाई मार्ग के द्वारा शिरड़ी के लिये रवाना हुए। विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, पार्षद श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री जितेन्द्र कुवाल, कैलाश प्रजापत, जिला पंचायत के अजय भालसे ने स्वागत सत्कार कर खुशी-खुशी ढोल-नगाड़े के साथ तीर्थ यात्रियों को इन्दौर एयरपोर्ट के लिये रवाना किया। विधायक श्री पारस जैन ने भगवान श्री महाकाल का लड्डू प्रसाद खिलाकर यात्रियों को शुभकामनाएं दी। उल्लेखनीय है कि 24 जून को शिरड़ी से दोपहर 1.35 बजे वापस रवाना होकर इन्दौर शाम 5 बजे इन्दौर देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से देर शाम उज्जैन आगमन होगा।

उज्जैन जिले से खाचरौद निवासी श्रीमती शकुंतला यादव, श्री शोभाराम परासिया, महिदपुर निवासी श्रीमती मांदीबाई, श्रीमती निर्मला, तराना निवासी श्री हरिनारायण चौहान, श्री मूलचंद, नागदा निवासी श्रीमती तेजूबाई जटिया, श्री बद्रीलाल मालवीय, श्री मदनलाल पांचाल, श्री नरेन्द्र गरवाल, बड़नगर निवासी श्री सतीश नीमा, उन्हेल निवासी श्रीमती बादामीबाई, पंथपिपलई उज्जैन निवासी श्री अंबाराम, श्री बाबूलाल, श्री किशनलाल साहू, श्री हरिशंकर, श्री कैलाशचंद्र बड़गोत्या, श्री हुकुमचंद, श्री भगवानदास, श्री अरूण कुमार जाधव एवं श्री राघेश्वरदास, जनपद पंचायत उज्जैन के ग्राम नाहरिया निवासी श्री बाबूलाल गुर्जर, श्री इंदरसिंह गुर्जर, खाचरौद के ग्राम संडावदा निवासी श्री भीमसिंह पंवार एवं श्री सुरेन्द्र सिंह, ग्राम मड़ावदा निवासी श्री भेरूदास बैरागी, खाचरौद के ग्राम नरेड़ी देरा निवासी श्री शंकरलाल जाट, ग्राम भुवासा निवासी श्री रणजीत सिंह एवं श्री भेरूसिंह शिरड़ी की यात्रा के लिये रवाना हुए।