टाइमर लगाया जाकर मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएः महापौर

उज्जैन: केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग चौड़ीकरण कार्य के दौरान संबंधित ठेकेदार फील्ड पर टाइमर लगा कर कार्य को करेंगे साथ ही अगस्त तक चौड़ीकरण के कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।
यह बात महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को मार्ग चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही गई। महापौर ने कहा कि निगम द्वारा यह पहला कार्य होगा जिसे बहुत ही तेजी से तय समय से पूर्व किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के साथ चौड़ीकरण के कार्यों की समीक्षा नियमित रूप से की जा रही हैं।
शनिवार को आयोजित बैठक में महापौर द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा गौतम मार्ग तक चौड़ीकरण अंतर्गत पहली बार ऐसा कार्य किया जा रहा है जिसमें निर्धारित समय से पूर्व चौड़ीकरण के कार्यों को करते हुए अगस्त माह में लोकार्पण किया जाएगा इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया कि अब जो भी कार्य किए जाएंगे टाइमर लगाकर ही किए जाएं। महापौर ने निर्देशित किया कि मलबा हटाने का कार्य पूर्ण रूप से किया जाए इसके पश्चात आगामी जो भी कार्य करना है जिसमें सड़क निर्माण, नाली निर्माण, विद्युत पोल स्थापित करने हेतु गड्ढे करना, चेंबर एवं डिवाइडर के कार्य की पूरी योजना बनाकर कार्य किए जाए। रोड़ का कार्य पूर्ण करने से पूर्व जितनी भी भूमिगत लाइन डालना है उन एजेंसियों को पत्र लिखें कि सड़क निर्माण होने से पूर्व गैस पाइपलाइन, बीएसएनएल, जिओ इंटरनेट इत्यादि से संबन्धित जितनी भी भूमिगत लाइने डालना है उसकी विधिवत अनुमति लेकर कार्य को पूर्ण करें यदि सड़क निर्माण होने के पश्चात किसी भी एजेंसी द्वारा सड़क खोदी जाने की अनुमति ली जाएगी तो उसे नहीं दी जाएगी साथ ही संबंधित पर कार्रवाई भी की जाएगी।
केडी गेट से इमली तिराहा, गौतम मार्ग तक गणेश चौक, लालबाई फूलबाई मार्ग, इमली तिराहा ऐसे प्रमुख चौराहों को सौंदर्यकरण की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि चौराहों की सुंदरता बड़े, ठेकेदार को निर्देशित किया कि मलबा पूर्ण रूप से हटने के बाद अस्थाई नालियां बनाई जाए ताकि सड़कों पर पानी ना जमा होने पाएं एवं रहवासियों को निकलने एवं आवाजाही करने में किसी प्रकार की समस्या ना हो लाइटिंग के लिए विद्युत पोल की मार्किंग का कार्य भी प्रारंभ करें।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, अधीक्षण यंत्री श्री जी के कठिल, कार्यपालन यंत्री श्री पीसी यादव, श्री अनिल जैन, उपयंत्री श्री मोहित मिश्रा एवं संबंधित कार्य के ठेकेदार उपस्थित थे।