उज्जैन ।नागझिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर निवासी कलयुगी दादा ने जमीन के लालच में संतान के पैतृक संपत्ति के वंचित करते हुए उस पर तलवार से प्राणघातक हमला करने का प्रयास किया प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी सेवाराम पिता देवजी अंजना की लालपुर में 35 बीघा जमीन है जिस पर उनके पुत्र कमल पिता सेवाराम की मृत्यु के बाद उनके पौत्र आदर्श आंजना के द्वारा पेत्रक जमीन में से 17 बीघा जमीन पर खेती की जा रही थी किंतु दादा के मन में पौत्र को संपत्ति से वंचित करने व पुत्री को संपत्ति देने की नियत से अपनी पुत्री संदेश बाई पति विजय आंजना निवासी शक्कर वासा को देने की बात कही इस पर पौत्र आदर्श आंजना ने आपत्ति जताई इस पर दादा सेवाराम ने उसे खेत बुलाकर बात करने को कहा जब आदर्श खेत पर पहुंचा तो दादा ने उस पर तलवार से प्राणघातक करने के साथ ही टैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया आदर्श मौके से जान बचाकर भागा और नागझिरी थाना पहुंचकर दादा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएं मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।